What is Affiliate Marketing
What is Affiliate Marketing
What is Affiliate Marketing |
Affiliate Marketing Online Earning करने का बहुत अच्छा तरीका है अगर आप का अपना ब्लॉग या youtube चैनल है तो आप Affiliate Marketing से बहुत अच्छी Earning कर सकते हो। इस के लिए आप को Affiliate Account create करना होगा उसके बाद आप Affiliate Link को अपनी पोस्ट करना होगा अगर आप का Youtube चैनल है तो आप को अपना Affiliate लिंक को अपनी Video पर पोस्ट कर सकते हो इस से जैसे ही कोई आप की Video को Watch करता और Video Watch करने के साथ ही Affiliate Marketing Link को Open कर के Shopping करता है। आप को Shoping की होई कीमत का का जो भी कमीसन बनता है वो आप को मिल जाएगा । बहुत सारे Youtuber इस तरह से बहुत Earning कर रहे हैं । इस तरह ही आप Blog पर पोस्ट publish करते हैं तो उस मे Affiliate Link add कर सकते हो। इस तरह कर के आप online बहुत ज्यादा Earning कर सकते हो।
Affiliate Account कैसे Create कर सकते हो ।
आप जिस भी E-Commerace Site के Affiliate Patner बनना चाहते हो उस Shopping Site का Affiliate Program चुन सकते हो जैसे कि Amazon का Affiliate Program, Filpkart और Sanpdeal का Affiliate Program चुन सकते हो ।
India में Amazon का Affiliate Program बहुत पॉप्लर हैं । आप को अपने Affiliate Account से जो Sale करते हो उस Sale का 5% लेकर 10% आप को मिलता हैं। अगर आप का Facebook Page हैं तो भी आप अपने Affiliate एकाउंट से Earning कर सकते हो । इस तरह Affiliate Account से Eraning बहुत आसान है ।
Post a Comment