Top ways to make Money Online
इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके (Make Money Online)
यदि आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो और आप ने कभी सोचा है कि इंटरनेट से पैसे भी कमाएे जा सकता है जी है आप भी इंटरनेट से पैसे कमा सकते हो बस आपको इंटरनेट पर अपना time देना होगा। लोग इंटरनेट पर 5 तरीके से पैसे कमा रहे है। आप भी अपना टाइम देकर Online Money बना सकते हो।
यदि आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो और आप ने कभी सोचा है कि इंटरनेट से पैसे भी कमाएे जा सकता है जी है आप भी इंटरनेट से पैसे कमा सकते हो बस आपको इंटरनेट पर अपना time देना होगा। लोग इंटरनेट पर 5 तरीके से पैसे कमा रहे है। आप भी अपना टाइम देकर Online Money बना सकते हो।
Top ways to make Money Online
![]() |
How to make Money Online in Hindi |
Youtube :-
अगर आप Youtube का इस्तेमाल कर रहे हो और आप और लोगो की तरह youtube से पैसा कमाना चाहते हो आप को Youtube पर एक चैनल बना कर उस पर वीडियो को upload करना है और उसे Google Adsense के लिए apply करना है अगर आप का Adsense Account अप्रोवल हो गया तो आप के Youtube चैनल की वीडियो पर google adsense की ऐड शो होने लगती और आप को Income होनी शुरू हो जाती है। जैसे जैसे आप की Video पर View बढ़ते है और आप को इनकम ज्यादा होने लगती है। बस आप को इस पर कुछ देर तक मेहनत करनी होगी इस के बाद आप को अच्छी इनकम होगी। India में बहुत से लोग Youtube पर एक Month में लाख लाख रुपएे की इनकम कर रहे है।
Website/Blog :-
Internet से earning करने का दूसरा बेस्ट आईडिया है लोग अपना खुद का ब्लॉग बना कर और उस पर गूगल adsense की ads को चला कर Income करते है। आप अपना ब्लॉग बना कर उस से Income कर सकते हो बस आप को अपना खुद का Blog Create करना है। उस पर अच्छे से टॉपिक पर Blog लिखना है और उस को गूगल पर रैंक करना और आप को अपने blog को प्रमोट करना होगा उस पर मेहनत करनी होगी जब आप के Blog पर visitor आए और आप के पोस्ट को रीड करने पर ब्लॉग पर जो ads watch करेंगे उससे आप की earning होगी।
Affiliate Marketing :-
Internet से पैसे कमाने का तीसरा बेस्ट आईडिया है Affiliate Marketing का, इंडिया में बहुत सारे लोग इस से earning कर रहे है। अगर आप भी Affiliate Marketing करना चाहते हो तो आप को Amazon और Flipkart या फिर किसी भी online site पर अपना Affiliate Account बनाना होगा उस के आप अपनी पसद के प्रोडक्ट का link create कर के उस को प्रमोट करना होगा जो भी उस link पर क्लिक कर के उस प्रोडक्ट को Buy करेगा तो आप उस का कमीशन मिलेगा इस से आप बहुत अच्छी इनकम कर सकते हो।
Post a Comment