Header Ads

Job के साथ साथ Business कैसे करे Set

Job के साथ साथ Business कैसे करे Set
अगर आप Job करते हो और जब के साथ अपना Business सेट करना चाहते हो लेकिन आप को समझ नही आ रहा कोन से Business करे और कैसे Business करे। इस आर्टिकल में हम आप को इस के बारे में पूरी जानकारी दे रहे है। आप इस आर्टिकल को ध्यान से रीड करना क्योंकि हम ये आर्टिकल बहुत सारी रिसर्च बाद ही पोस्ट की है।
Job With business

आप जॉब करते हो और जॉब के साथ आप extra income करना चाहते हो तो आप अपना खुद का Business करना चाहते हो तो आप जॉब के साथ खुद का Business set कर सकते हो वो भी बहुत आसानी से कर सकते हो बस आप को थोड़ी मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है। आप को अपनी एक छोटी सी Company बनानी होगी क्योंकि आप खुद Business करना है तो उस के लिए आप के पास एक Product होना जरूरी है जिस को आप Sale कर के और अपना  Business स्टार्ट कर सकते हो अपना खुद का product बनाने के लिऐ आप को एक कंपनी create करनी होगी आप कोई भी Product बना सकते जैसे T-Shirt प्रिंट या अपना कोई और प्रोडक्ट जैसे paper-cup Business या आप कोई डिजिटल Product बना सकते और उस को Online Sell कर सकते हो। आप Weekend आप अपने Product की Marketing कर सकते हो और इस के साथ अपनी Job को भी कर सकते हो। आप को अपने प्रोडक्ट की marketing दोसरो से अलग idea से करनी होगी जैसे आप की city में लोग door to door marketing करते है तो आप को door to door के साथ sath online प्लेटेफ्रोम पर अपने product की marketing कर सकते हो। आज के समय हर बडी बड़ी company ऑनलाइन marketing करती है। जिस से उनका product ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पोहच सके। आप खुद सोच सकते हो जितनी भी बडी बडी company है सब की सूर्यवत एक कमरे से ही होई थी जैसे कि Amazon है। इस लिए आप भी अपना Product बना कर उस पर मेहनत करो देखना आप का Brand एक दिन Successfull हो जाएगा। अगर आप का कोई Question है तो आप हमें कमेंट कर सकते हो।

No comments

Powered by Blogger.